जब हम कुछ बन जाएं
जब हम कुछ बन जाएं
पढ़ लिख कर जब कुछ बन जाएं
बड़ा पद और बड़ा नाम कमाएं
एक बात सदा दिल में बिठाएं
दिल किसी का कभी न दुखाएं।
मात-पिता और मातृभूमि का
सदा ही सम्मान करें
उन्नति कैसे हो भारतवर्ष की
मिल बैठ आपस में विचार करें।
सुख-शांति फैले चारों ओर
सारा जग भारत का गुणगान करें
मिल-जुलकर हम ऐसा काम करें।
