STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Inspirational

4  

AVINASH KUMAR

Inspirational

जब बचा नहीं कोई ऑप्शन

जब बचा नहीं कोई ऑप्शन

1 min
268

पैर सड़ जाने के बाद जब बचा नहीं कोई ऑप्शन  

डाक्टरो ने कहा अब करना होगा तुरंत आपरेशन 


नहीं तो पूरा शरीर ही सड़ जायेगा 

समय के पहले बेमौत मर जायेगा


छोटी सी चींटी से भी जो बंदा डरता था

सच में आज उस पर भारी कहर बरपा था 


वो कोस रहा था उस समय को

जब मना करने पर भी वह घर से निकला था 


ज़िद थी उसकी आज हवा से बातें करना था

बाइक पर सवार वह नाबालिग लड़का था 


समझ कम जोश कुछ ज्यादा था

सच में उस दिन कुछ गड़बड़ होने वाला था 


अचानक उस मोड़ पर एकाएक ट्रक आया

बाइक समेत उसके परखच्चे उड़ाया 


पैर टूटा हाथ टूटा दोस्तों का भी साथ छूटा 

अब बिस्तर पर पड़े पड़े बिता रहा  था दिन

तभी डाक्टरों ने बताया अब जीना पड़ेगा पैरो के बिन


बड़ा दर्दनाक फैसला था आपरेशन कराना जरूरी था 

इसके बिना उसका ज़िंदा रह पाना भी मुश्किल था 


एक तरफ कुआँ तो दूजी तरफ खाई थी

इस मुश्किल में भी साथ देने वाली बस माँ थी


अब उसका जुनून था ठंडा और पैर गवां के समझ थी आई

उसने मन ही मन ठान लिया करेगा अब सबकी भलाई


रात दिन वह मेहनत करता 

मां बाप का दुलारा था 

सच कह रहा है कुमार 

वो सबकी आंखों का तारा था


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational