Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

जांच कराएं-दायित्व निभाएं

जांच कराएं-दायित्व निभाएं

1 min
45


आज कोरोना के प्रभाव से पीड़ित है ये सारा संसार,

पर हम बिल्कुल ही मत घबराएं बनें अच्छे जानकार।

रहकर सदा ही सावधान बदल व्यवहार करें हम प्रहार,


औषधि और वैक्सीन का इसकी हम सबको ही है इंतजार।

केवल बचाव है हम सब जानें केवल अब तक इसका उपचार,

खुद मन में रखकर सबको ही सदा दें शुभ सकारात्मक विचार। 


इसके संक्रमण की जांचों के अब तक तीन हैं प्रकार,

रैपिड एंटीजन-एंटीबाॅडी और आर टी पी सी आर।

अंतिम वाला विश्वसनीय पर मंहगा और सुस्त रफ्तार,


पहली जांचें रोक रही कोरोना संक्रमण का तीव्र प्रसार।

भारतीय प्रबंधन की प्रशंसा कर रहा आज सारा संसार,

विश्व स्वास्थ्य संगठन भी मान चुका है इसे कई बार।


विषाणु मौजूद है ये जांचें एंटीजन-आर टी पी सी आर,

एंटीबॉडी टेस्ट रोग रोधी क्षमता जांचे प्रोटीन का प्रकार।

नाम भी इसका एंटीबॉडी जो है रोकता संक्रमण प्रसार,


पर शरीर में टिकेगी कब तक नहीं कुछ भी पुष्ट विचार।

तेज वाली दोनों जांचों की मदद से सफलता मिली अपार।


सब गतिविधियां करनी सावधान रह मन में रख सुविचार,

सामूहिक कल्याण भाव रख जग को मानना है एक परिवार।

हस्त स्वच्छता-मास्क लगाना - सुरक्षित दूरी का दृढ़ रखें विचार,


अफवाहों को फैलने से हम रोके सच स्थिति का हम करें प्रसार

निडर रहें कोई शंका लाएं न मन में प्रभु पर श्रद्धा हम रखें अपार।

सदा प्रभु शुभता संग है अपने निश्चय शीघ्र होगी कोरोना की हार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract