इत्र
इत्र
इत्र की तरह महकती हैं यादें बचपन की,
वो अपनी नोक-झोंक रूठना मनाना।
पर #मेरे जन्मदिन पर #अपने पैसे बचा कर
सबसे अच्छी चीज सिर्फ मेरे लिए ही ढूंढ कर लाना।
दुआ है इस बहन की सूरज की तरह रोशनी तुम्हारी चमकती रहे ,
हमारा रिश्ता भी इत्र की तरह महकता रहे।
भाई बहन का रिश्ता होता हेे अटूट,
इसलिए वह कहलाता हे सबसे क्यूूट।
