इश्क़
इश्क़
इश्क़ ही आदत है इश्क़ इबादत है,
इश्क़ सच्ची रीत है इश्क़ ही प्रीत है,
इश्क़ हम भी हैं इश्क़ जग भी है,
इश्क़ ही रास्ता इश्क़ पग भी है,
इश्क़ है ईश्वर इश्क़ अखिलेश्वर,
इश्क़ ही साधना है इश्क़ आराधना है,
इश्क़ माता पिता से इश्क़ परिवार से,
इश्क़ कलाकार से इश्क़ है यार से!

