सही
सही
1 min
355
तेरी ख़ुशियाँ तेरी दस्तक
तेरा ही व्यवहार सही
तुझ से जीते तो क्या जीते
तुझ से हार तो हार सही
तेरी सांसें तेरी बातें
तेरा ही किरदार सही
तुझ से रूठे तो क्या रूठे
तुझ से प्यार तो प्यार सही
तेरी यादें तेरे वादे
तेरा ही संस्कार सही
तू छूटे तो जग छूटे
तू ही तो खुद्दार सही
तेरी हस्ती तेरी बस्ती
तेरा ही परिवार सही
तुझ पे बिछड़े
तो क्या बिछड़े
तुझ से ही संसार सही
