STORYMIRROR

Vaidehi Purushotam

Others

3  

Vaidehi Purushotam

Others

आभार

आभार

1 min
169

आभार उस जहाँ का कर लें

जो सदा हमारे साथ रहे

आभार अपनेपन का कर लें

जिसमें जीवन आबाद रहे

धन्य हो उस जहाँ में

जहां ख़ुशियाँ मिले ग़म नहीं


धन्य हों उस देश के

जहाँ दरिया मिले कम नहीं

कृतज्ञ उस दिशा के जो

सच्चाई को प्रशस्त करे

कृतज्ञ उस निशा के जो

मेहनत को आश्वस्त करे


आभार अखिलेश्वर का कर लें

जिसका हाथ सदा सर पर रहे

आभार अभिभावक का कर लें

जिसका साथ सदा कर पर रहें

कृतज्ञ हों उस मार्ग के

जहाँ आगे बढ़ें निडर बन

कृतज्ञ हों उस सेतु के

जो बाँध दे डगर बन ।


Rate this content
Log in