आभार
आभार
1 min
169
आभार उस जहाँ का कर लें
जो सदा हमारे साथ रहे
आभार अपनेपन का कर लें
जिसमें जीवन आबाद रहे
धन्य हो उस जहाँ में
जहां ख़ुशियाँ मिले ग़म नहीं
धन्य हों उस देश के
जहाँ दरिया मिले कम नहीं
कृतज्ञ उस दिशा के जो
सच्चाई को प्रशस्त करे
कृतज्ञ उस निशा के जो
मेहनत को आश्वस्त करे
आभार अखिलेश्वर का कर लें
जिसका हाथ सदा सर पर रहे
आभार अभिभावक का कर लें
जिसका साथ सदा कर पर रहें
कृतज्ञ हों उस मार्ग के
जहाँ आगे बढ़ें निडर बन
कृतज्ञ हों उस सेतु के
जो बाँध दे डगर बन ।
