इंतजार पिया का
इंतजार पिया का
मुझे ब्याहने कब आओगे मेरे पिया
लाल लहंगा में सोलह श्रृंगार कर
इंतजार करे खड़ी हूं
मुझे ब्याहने कब आओगे पिया
मैं आंखों में सपने सजाए इंतजार करे खड़ी हूं
आसमान में सितारों संग खुशियों का
इंतजार करे खड़ी हूं
मैं सजी-धजी बारात का
प्रेम मिलन की आस में तैयार
इंतजार करे खड़ी हूं
वक्त काटे नहीं कट रहा
सोलह श्रृंगार करे माथे में बिंदिया
हाथों में चूड़ियां पहन खनकाने को
इंतजार करे खड़ी हूं
बैरी पिया मिलन को जिया तरसे
तेरे इंतज़ार करे खड़ी हूं
अपनों के बीच भी आंगन सूना लागे
तेरे इंतज़ार करे खड़ी हूं
विरह बेला इतनी न बढ़ाओ
तेरे बिन रहा न जाए
मुझे ब्याहने कब आओगे पिया
तेरे इंतज़ार में कब से श्रृंगार करे खड़ी हूं।

