STORYMIRROR

Pinky Dubey

Tragedy

3  

Pinky Dubey

Tragedy

इन्सान

इन्सान

1 min
175

मैं घमंड हूँ मैं अहंकार हूँ मैं गुरुर हूँ

इनसान हूँ इसलिए मगरूर हूँ

सोचू तो मैं जनत की हूर हूँ

पर कर्मो से मैं इन्सान हूँ

जलन लालच से सरुर हूँ

द्वेष और अज्ञानता से भी भरपूर हूँ

भुला चुका हूँ मैं दया भावना

धन मद और नशे मे चूर हूँ

बन्धा हूँ मैं माया के जाल से

करता हूँ राज इस धरती पर

कहते है मुझे एक इन्सान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy