STORYMIRROR

Azhar Shahid

Abstract

4  

Azhar Shahid

Abstract

इंसान की मजबूरियाँ

इंसान की मजबूरियाँ

1 min
512

यूँ तड़के ना आँख मेरी खुली होती

ख़्वाहिशें ना होती ना मजबूरी होती


परदेश में भला ये कैसे सोचता मैं

घर लौटते तो सामने अम्मी होती


जलते हैं हाथ और बनती है रोटियाँ

घर पर होते तो हाथ में पट्टी होती


किसी पर्व पर दफ्तर में सोचता मैं

बच्चा होता तो यक़ीनन छुट्टी होती


उजाले में निकले तो अंधेरे में लौटे

इस मुक्तसर वक्त में खाक शायरी होती


बस अपनी ही फिक्र में खोया आदमी

इंसानियत रहती तब न ज़िन्दगी होती


दिल बेजान कैद हैं चलते जिस्म में

ज़िन्दा लोगों से कहाँ खुदकशी होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract