STORYMIRROR

Azhar Shahid

Others

3  

Azhar Shahid

Others

बदलते हालात का जायज़ा

बदलते हालात का जायज़ा

1 min
386

इस क़दर गमगीन हूँ कि सिसकियाँ नहीं आतीं 

मेरे आँगन में खेलने को अब बच्चियाँ नहीं आतीं


इस से बढ़कर फूलों की बेकदरी क्या होगी

की भरे बाग़ो में भी अब तितलियाँ नहीं आतीं 


शहर चकाचौंध में डूबा रहा दिन के उजालों में

और गाँव में रात गए बिजलियाँ नहीं आतीं 


मेरे घर का हर एक कोना वाकिफ़ है अंधेरों से 

ये वो मकान है जहाँ कभी रोशनियाँ नही आतीं


वो याद करता है मुझे अब मुख़्तसर से वक्त के लिए

वो मुसलसल आने वाली अब हिचकियाँ नहीं आतीं 


बेटों ने जब से अपनाये हैं तौर-तरीके शहर के

माँ के नाम अब सालो-साल चिट्ठियाँ नहीं आतीं।


Rate this content
Log in