STORYMIRROR

Rakesh Kumar Das

Inspirational

3  

Rakesh Kumar Das

Inspirational

ईर्ष्या एक बीमारी

ईर्ष्या एक बीमारी

1 min
4

एक मानसिक बीमारी है जिसका नाम ईर्ष्या 

जिसमे पैदा होती है करती आग की वर्षा 

कभी कभी यह उम्र का लिहाज नहीं करती 

जिसमे उत्पन्न होती बस उसी को जलाती 


कभी दोस्तों के बीच कभी आत्मीयों के बीच 

कर देता है सब काम एकदम घटिया नीच 

जिसमे होती है उसे अभिनय सिखाती है 

बाहर से उसे हँसाती है अंदर से मारती है


धनी ग़रीब काला गोरा सब मे करती है भेद 

इसे त्याग दो नहीं तो इससे बड़ा न कोई खेद 

इसलिए हमेशा सबको प्यार दो प्यार लो 

अपने जीवन को और आगे बढ़ाते चलो ll 

    


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational