गुरु का महत्व
गुरु का महत्व
1 min
326
गुरु से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं
जहाँ गुरु है वहाँ अंधेरा नहीं
देता हूँ गुरुजी आज तुम्हे धन्यवाद
डरूंगा नहीं जितने आये वाद विवाद
गुरु की बात को नजरअंदाज मत करना
जिंदगी ख़राब हो जाएगी पछताते रहना
गुरु साथ है तो दुनिया गर्दन झुकाती
गुरु से दूर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारती
साथ है तो आसमान के तारे तोड़ता है
बिना साथ के ओखली में सिर देता है
दोस्त उनसे कभी दूर मत चले जाना
कैसे कर पाओगे समाज से लोहा लेना ।।
