STORYMIRROR

Rakesh Kumar Das

Others

2  

Rakesh Kumar Das

Others

कोरोना यह तूने क्या कर दिया

कोरोना यह तूने क्या कर दिया

1 min
36

कोरोना यह तूने क्या कर दिया 

राहगीर को अपनी राह से बिछुड़ाया 

आगंतुक को घर से रवाना कर दिया 

बिना भक्तों के रथयात्रा करवाया 

कोरोना यह तूने क्या कर दियाI


विद्यार्थियों  के शिक्षा को हड़प लिया 

भूख से पीड़ित ग़रीब का घुटना टेक दिया 

कलाकरों के सिर पर कफन बाँध दिया 

कोरोना यह तूने क्या कर दियाl


छीनकर युवाओं की नौकरी दुखती रग को छू गया 

पिता से पुत्र को अलग कर छाती पर मूंग दाल दिया 

आज संसार में सबका रोंगटे खड़ा कर लिया 


कोरोना यह तूने क्या कर दिया l

कोरोना यह तूने क्या कर दिया ll     



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை