कोई अकेला नहीं है
कोई अकेला नहीं है
कोई अकेला नहीं है
मालिक सबके साथ है
मन से भ्रम को हटाओ
सिर्फ अपने काम निपटाओ
वही बाधाओं को दूर करेगा
अपने मन को शांति देगा
जरुरी नहीं गड़े मुर्दे उखाड़ना
ध्यान सिर्फ ईश्वर से लगाना
जो ईश्वर से भरोसा रखेगा
वही गुदड़ी का लाल होगा
इस बात की गाँठ बांधना है
उसे डूबती नाँव को पार लगाना।
