इच्छाशक्ति
इच्छाशक्ति
इच्छाशक्ति ही किसी काम की शुरुआत है ,
इच्छाशक्ति से हर उपलब्धि होती आसान है ।
ग़र है इच्छा ज़िन्दा तो आसमान भी छू लेना आसान है ,
बिना इच्छाशक्ति के कुछ कर पाना नामुमकिन काम है ।
दृढ़ इच्छाशक्ति ने तो बड़े- बड़े सुरमा बना डाले ,
रखते जो इच्छा कमजोर , कमज़ोर उनके परिणाम निकाले ।
सफलता - असफलता निर्भर करती इच्छाशक्ति पर,
कुविचारों और भंयकर
झंझावतों को देती मात इच्छाशक्ति,
मन और तन का दु:ख कम कर देती इच्छाशक्ति ।
सत्यवादी हरिश्चंद्र ने भी किया सामना
कठिन परिस्
थितियों का दृढ़ इच्छाशक्ति संग ,
भीष्मपितामाह भी लड़े शैया पर छह महीने बाणों से ,
राणा प्रताप ने भी छानी ख़ाक जंगलों की दृढ़ इच्छाशक्ति संग।
ग़र ना रखते प्रबल इच्छाशक्ति तो कैसे सफल बन पाते।
करके दृढ़ संकल्प देश की रक्षा का,
जवान भी रखता जान हथेली पर।
करना है ग़र कोई संकल्प पूरा,
मन - मस्तिष्क में इच्छाशक्ति जगाओ ,
देनी है ग़र मात तो ,
दृढ़ इच्छा संग आगे बढ़ जाओ ।
लगे जब ठोकर कोई तो बैठ ना जाना थक हार कर,
करके दृढ़ इच्छाशक्ति चल देना फिर से उठ कर ।