STORYMIRROR

Anita Koiri

Abstract

4  

Anita Koiri

Abstract

हवाई जहाज और हवाई चप्पल

हवाई जहाज और हवाई चप्पल

1 min
254

हवाई जहाज से हवाई चप्पल

या हवाई चप्पल से हवाई जहाज

हालांकि दोनों दिवास्वप्न हैं

दिवास्वप्न की उम्र भी बहुत कम हैं

हवाई चप्पल पहनने वाला

अपने हद में रहकर सपने देखने वाला

उन्नति चाहने पर उन्नति न पाने वाला

हर साल हजारों की तादाद में आत्महत्या करने वाला

कभी बीज, कभी खाद, कीटनाशक और डीजल के दामों से बर्बाद होने वाला

फसलों के सटीक दाम न प्राप्त करने वाला

न जाने कैसे - कैसे नामों से जाना जाने वाला

सरहद पर अपना बेटा जवान भेजने वाला

अपनी फसल के लिए डटकर सबकुछ सहने वाला

जिनकी बच्चियां खेतों से ही गायब कर दी जाती हैं

कितने ही अत्याचारों का शिकार कर दी जाती हैं

क्या ऐसे ही सपने दिखाए जाते हैं

क्या ऐसे ही चप्पल और प्लेन एक हो जाते हैं

क्या ऐसे ही अच्छे दिन आ जाते हैं?



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract