STORYMIRROR

Om Prakash Fulara

Abstract

4  

Om Prakash Fulara

Abstract

हवा का कहना है

हवा का कहना है

1 min
466

शीतल मंद हवा बहती है

यह संदेश सदा कहती है

गरल नहीं मुझमें तुम घोलो

ज्ञान चक्षु अब अपने खोलो


जब जब साँसें घुटती तेरी

तब तब छाती फटती मेरी

नहीं दोष इसमें कुछ मेरा

ये सब करनी का फल तेरा


प्राणदायिनी हूँ में हर पल

स्वयं बिगाड़े तू अपना कल

पेड़ काटकर नगर बसाए

फिर कैसे तू मुझको पाए


आँगन में इक पेड़ लगा लो

जीवन अपना सुखी बना लो

दूषित करना मुझको छोड़ो

सुख से नाता अपना जोड़ो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract