STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

हर प्राणी ही है खास

हर प्राणी ही है खास

1 min
330

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।

निराशा मत आने दें हम पास,

रहें आशान्वित न हों निराश।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


बाधाएं हर जीवन का हैं निश्चित भाग,

सुखों से होता है सबको ही अनुराग।

बाधाएं तो निश्चित ही होवेंगी सब दूर,

करेंगे जब सुनियोजित ढंग से प्रयास।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


बाधाएं होती हैं शिक्षक बड़ी महान,

धैर्यशीलता का लेती हैं ये इम्तिहान।

मिलता है हर बाधा का ही समाधान,

अनवरत करते रहते हैं हम प्रयास।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


जीवन में हम कभी न मानें हार,

सतत् संघर्ष हेतु रहें हम तैयार।

हम सबमें शक्ति तो है अपरम्पार,

सतत् हम रखें मन में यह अहसास।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


निज विशिष्टता का मन में दीप जलाएं,

तुलना उपजाती मन में है बहुधा कुठाएं।

विनम्रता का हो आचरण का अहम् भाग,

मगर दीनता का स्वप्न में भी न हो अहसास।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


बंटाकर ग़म और लुटा सबको ही प्यार,

बनाएं सकल वसुधा को एक परिवार।

त्याग- संघर्ष को रहते हुए सदा तत्पर,

खासियत का हमको होता रहे अहसास।

जगत का हर प्राणी ही है खास,

रखें हम प्रभु पर अटल विश्वास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational