हर पल
हर पल
हर पल गर्व होता है
हर पल अभिमान है
गर्व है कि मै भारतीय हूं
दिल मेरे देश के लिए कुर्बान
जान भी दे दूं
गर्व है कि मै भारतीय हूं
अंतरिक्ष से जब आवाज़ सुनी
अपने भारतीय का
गर्व है कि मै भारतीय हूं
मातृ भूमि की रक्षा करते
देश का नाम रोशन करे तब भी
गर्व है कि मैं भारतीय हूं।
