STORYMIRROR

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

3  

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

होली की प्रीत

होली की प्रीत

1 min
327

पलाश आए की होली शुरू

नगाड़े की थापों से होली शुरू

सज गए रंग गुलाल

सज गई पिचकारियां

हो गई सजावट की होली शुरू


होलिका का जमावड़ा

माहौल गरमाया

धधक गई अब अग्नि

धुआं धुआं उठा कह रहा कि होली शुरू

नयन से नयन मिल रहे


शरमाया झिझकता दिल

गालों में रंग गए गुलाल

भीग गई अब तो सारी की होली शुरू

कहीं खुशी में चल रहे गीतों की महफ़िल

कहीं कोई किसी की याद में "नीर" भी


तड़प हर जगह है पिया मिलन की आस

दुख पर भारी तेरी प्रीत "रश्मि"की होली शुरू


Rate this content
Log in