STORYMIRROR

Dr.Rashmi Khare"neer"

Abstract

4  

Dr.Rashmi Khare"neer"

Abstract

वैधव्य

वैधव्य

1 min
588

हिम्मत जुटा पाई हूं आज इस पर

कुछ लिख जाऊं इस पर

बड़ा कठिन है विषय

हर कोई है संशय


हिम्मत जुटा पाई हूं आज इस पर

कुछ लिख जाऊं

पूर्ण रूप से वो मर जाती है उस दिन

खत्म हो जाती है वो आशाएं


नए नए शब्दों से उसे पुकारा जाता

जब सुन लो खुद

नाम जो दिया तुमने

सुन ना सकूँ कभी


विधवा हुई तो किसका है दोष

स्त्री का पूर्व जन्म का फुटे भाग्य का

जो तुम उलहाना देते हो


इतना डर लगता है तुमने है डराया

हम किसी के दुख का कारण ना बन जाए

श्रृंगार कोसो दूर

पर कर लिया तो अपराध


हिम्मत जुटा पाई हूं आज इस पर

करीबी जब ये कहते

शादी का निपट जाए ये रस्म

जल्दी ना करना आने की

कुछ करना तो है नहीं

पर खाना खाकर जाना


समाज के नियम मै पूछना चाहती हूं

कब बने ये किसने बनाए

उत्तर नहीं

पर कहेंगे जरूर बकवास ना करो


जब सब छीन जाता है

तब उसकी इच्छा होती है

दुनिया से अलग ना दिखे

इसलिए रंगों की जरूरत पड़ती है


मेरी है दुनिया मै जैसे जिऊ

हर इंसान को जीने का हक है

सधवा हो या विधवा

नारी नारी ही है

उत्थान ही करेगी

गर्त में ना गिराव


हिम्मत जुटा पाई ये कहने को

दिन पर दिन ही है

और कुछ नहीं

लकड़ियां तुझको अपने आगोश में ले लेगी

और कुछ नहीं।


शम शान तो सबको जाना है,

एक पल उसको शान तो दे दो

हिम्मत अब और नहीं नीर

लेखनी को दूं विराम,

आंखें धुंधली सी हो गई है

अब तो रश्मियां भी भीगने लगी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract