STORYMIRROR

Abhishek Dwivedi

Abstract

4.5  

Abhishek Dwivedi

Abstract

यथार्थ

यथार्थ

2 mins
575


करो नित देश हित छिपी सियासी बेड़िया देखो

देखना ही है तुम्हे गर फटी किसानों की एड़िया देखो


जो बदलाव है आया ये चुनावी दौर का है संभलकर

छिपे है कई भेष मे शेरो के वो भेड़िया देखो


बना ताज तुमको सिरों का अपनी रोटियाँ सेंक लेंगे वो

बनकर तुम्हारा हमदर्द वो हर भाव में भी रेंक लेंगे वो


चुनावी दौर है सँभलकर तुम तीलियाँ हो माँचिसों की

लगेगी आग बेशक तुम्हीं से पर जलाकर फेक देंगे वो


काबिलियत मत तलाशो इंशान पे औदे बिक रहे हैं

जिसकी जितनी पहचान उतनी ऊँचाई पर टिक रहे हैं


और वो कहाँ दौर रहा अब पहले सा जमाने का 

जो मिलते थे पुरूस्कार हुनर पे अब पैसो पे बिक रहे हैं


देख रही है बिलखती माता ऊपर छूठा है कह शुदा कौन है

फटा ना कलेजा अंबर

का पिता अचेत है कह जुदा कौन है


मैं तो कहता सच मानों गर तो जहर बाटलो ए दुनिया वालो

क्यूँ करतें हो मानवता की बाते नही रही कह खुदा कौन है

                         

जब वो बेटी तड़प रही थी बोलो मौन कहाँ थे तुम

वो जंग मौत से हार गई तोड़ो मौन कहाँ थे तुम


उस पीड़ा का अनुभव कर लो वो भी किसी की बेटी थी

सून हुई कोख मैया की मृत्यू सैया पर लेटी थी


जो जो मौन रहे कुरू सभा में सभी शोक के मारे हैं

तुमनें उनका साथ दिया जो उस बेटी के हत्यारे हैं


उन हत्यारों को बचानें को बनी हुई थी जो टोली

मैं तो कहता सब अपराधी हैं मारों सब को

चौराहे पर गोली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract