STORYMIRROR

Nand Kumar

Inspirational

4  

Nand Kumar

Inspirational

हों जागरूक सभी मतदाता

हों जागरूक सभी मतदाता

1 min
186

वर्ष अठारह की आयु के ,

सभी युवा नर नारी ।

रखते हैं अधिकार चयन का ,

जनप्रतिनिधि उपकारी ।।


सेवा भावी जन को चुनना ,

है अपनी ही बारी ।

गलत आपका चयन दिलाता ,

है दुख अरु बेकारी ।।


बिना लोभ अपनेपन को तज,

चुनो सदा हितकारी ।

दारू मुर्गा नोट छोडकर ,

उठा लो जिम्मेदारी ।।


युवा देश के अधिक ग्रसित है ,

उनको ही तय करना होगा ।

शत प्रतिशत कर दान मतो का ,

भाग्य स्वयं लिखना होगा ।।


करो जागरूक जन गण मन को ,

बनो बली जागरुक सभी ।

तभी नाश हो पाए दुख का ,

हो जाए सब लोग सुखी ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational