STORYMIRROR

zero investment

Drama

3  

zero investment

Drama

होली

होली

1 min
160

हर एक रंग प्यारे

तेरे जैसे ही लगते

आया है तू फागुन में

आई रंगों की होली


इंतज़ार बेहिसाब

तब मैंने पाया तुझे

छोड़ कर सबको

साजन, अब तेरी मैं होली

तरसती रहीं हर बात के लिए


अब हर बात प्यारी लगती

मधु घोले है कानों में

तेरी बातें है बातों की टोली

सुकून मिला तुझसे


गजब रंगत है छाई

होठों पे मुस्कान खिली

भरी खुशियों की झोंली

तुझे पाकर खिल उठी


और रंगी दुनिया सारी

झूम उठा मन मेरा

तुझे देखकर मै ऐसे डोली

सुनकर तुझे जगी


ऐसी ध्वनि हर तरफ

प्रीत की वीणा बजी

देखो कोयल भी बोली


Rate this content
Log in

More hindi poem from zero investment

Similar hindi poem from Drama