होली
होली
होली का त्योहार है अनोखा
इसमें दिलों का मिलने का है मौका
रंगो का है ये मेला
लेकर रंगो का थैला
लाल, पीला या हरा
से ढका रहता है चेहरा
नीला, नारंगी या सफेद
से नहीं है किसी को खेद
प्यार के रंग
से सब हो जाते हैं भंग
रंग बिरंगी रंग
है साथी के संग
नाचना, खेलना रंगो के साथ
रंगों से भरा है चेहरा और हाथ
रंगों से करते हैं हम बात
हर तरफ है रंगों से शुरूआत
होली का खेल
है दिलों का मेल
प्यार और मोहब्बत
से होता है रहमत।
