STORYMIRROR

धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफ़िर"

Inspirational

3  

धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफ़िर"

Inspirational

होली

होली

1 min
249

समां रंगीन होली का बड़ा दिलकश नज़ारा है

ज़माने भर की ख़ुशियों का निराला सा पिटारा है!!


बड़े छोटे यहाँ सारे सभी हुड़दंग में डूबे

गिले शिकवे सभी भूले लगाया रंग प्यारा है!!


न सपने कल के हम देखें यही पैगाम होली का

मिला जो आज है हमको फ़कत वो ही हमारा है!!


अनोखा सा असर देखा बुजुर्गो की दुआओं में

फ़लक पर चाँद जो चमके ज़मीं पर वो उतारा है!!


सदा ही प्रेम से रहना मुसाफ़िर ये कहे सुन लो

रहोगे गर जो मिल जुल कर बुलंदी पर सितारा है!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational