STORYMIRROR

धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफ़िर"

Others

3  

धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफ़िर"

Others

खुदा का आसरा

खुदा का आसरा

1 min
300


जब ख़ुदा का मुझे आसरा मिल गया

लोग कहने लगे जाने क्या मिल गया


बात दिल में छुपी भी समझ जाए जो

मीत ऐसा जहां से जुदा मिल गया


जिस डगर हम चले थे समर्पण लिए

बस वहीं पे वफ़ा का सिला मिल गया


जान लो फ़िर कभी वो उठा ही नहीं

गर समय से बशर को दगा मिल गया


सोचता था जिसे यह मुसाफ़िर कठिन

उस ग़ज़ल का हमें क़ाफ़िया मिल गया।




Rate this content
Log in