होगा घमंड भाव का नाश
होगा घमंड भाव का नाश
कर लो कर लो प्रभु को याद,
होगा घमंड भाव का नाश।
होगा घमंड भाव का नाश,
पूरा होगा तेरा हर काज।
बन जाएगा रब का खास,
होगा घमंड भाव का नाश।।
कर लो कर लो प्रभु को याद,…..........................।।
कर ये जीवन रब के हवाले,
तेरा दुःख दूर होगा सुन प्यारे।
सबसे मिलझुल सेवा करना,
दिल में सेवा-भाव तुम्हारे ।
मिलेगी खुशियों का सौगात।।
होगा घमंड भाव का नाश।।
कर लो कर लो प्रभु को याद,…..........................।।
रब के बिना ये जीवन सूना,
दुःख हो जाएगा फिर दूना।
आना-जाना लगा रहेगा,
चौरासी में है लपटना।
तू ये मान ले मेरी बात।।
होगा घमंड भाव का नाश।।
कर लो कर लो प्रभु को याद,…..........................।।
सब जीवों में हरि को देखें,
मेरी आंखें प्रभु निरखें।
यही समझ हो दिल में गहरा,
कभी ग़लत नहीं किसी का सोचें।।
सभी है ईश्वर का ही दास।।
होगा घमंड भाव का नाश।।
कर लो कर लो प्रभु को याद,…..........................।।
