हमारी संस्कृती
हमारी संस्कृती
हमारी संस्कृति हमारे संस्कारों की धरोहर
पावन वैचारिकता से महकती सराबोर
सिर पे आशीष बड़ों के रूप में, छोटों से दुलार
संस्कृति के आँचल से जगमगायें घर संसार
पावन प्रकृति का मिला संस्कृति को उपहार
पूजा-आराधना में फूलों-फलों की बौछार
मर्यादा पुरुषोत्तम राम कान्हा का पावन प्यार
संस्कृति से ही सीखा हमने संस्कृति का सार
संस्कृति संवर्धन हेतु किया दानवों का संहार
संस्कृति ने ही सहे प्रती पल दानवों के प्रहार
