हमारे सैनिक
हमारे सैनिक
उस सैनिक को देखो सीमा पे डटा है जो ,
हम सब की ख़ातिर मौत से लड़ा वो। ...
हो चाहे कितनी गर्मी ,
या घोर बारिश,
सर्दी से कपकपाता ,
फिर भी खड़ा है वो ।
उस सैनिक को देखो सीमा पे डटा है जो ,
हम सब की ख़ातिर मौत से लड़ा वो ...
माँ बाप की नही चिंता,
ना बच्चों का ही ख्याल,
अपने देश की खातिर ,
मौत से भिड़ा है वो ।
उस सैनिक को देखो सीमा पे डटा है जो ,
हम सब की ख़ातिर मौत से लड़ा वो ...
ईद चाहे दीवाली ,
या क्रिसमस गुरूपरब ,
इन त्योहारों के खातिर ,
अकेला ही पड़ा है वो ।
उस सैनिक को देखो सीमा पे डटा है जो ,
हम सब की ख़ातिर मौत से लड़ा वो। ...
ये दुश्मन कितना शातिर ,
हो दाव पेंच मे माहिर ,
आजादी के खातिर
सबको धूल चटाता वो ।
उस सैनिक को देखो सीमा पे डटा है जो ,
हम सब की ख़ातिर मौत से लड़ा वो। ...2