मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी
1 min
247
तुम मेरे जीवन के आधार
तुम ही हो मेरा श्रृंगार
तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं
तुम हो अनमोल उपहार
तुम मेरे जीवन का संगीत
तुम्ही मेरे मन के मीत
तुम्हारे कारण जीवन मेरा
तुमसे लगाई मैंने प्रीत
ये व्रत ये उपवास तुम्हारे लिये
ये साज श्रृंगार तुम्हारे लिये
मेरा सुहाग रहे अमर
यही मांगती हूँ तुम्हारे लिये
ओ मेरे जीवन साथी
तुम हो दिया तो मैं बाती
हमारा साथ रहेगा हमेशा
हम जनम जनम के साथी