STORYMIRROR

Nandini Upadhyay

Others

2  

Nandini Upadhyay

Others

मेरे जीवन साथी

मेरे जीवन साथी

1 min
231


तुम मेरे जीवन के आधार

तुम ही हो मेरा श्रृंगार

तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं

तुम हो अनमोल उपहार


तुम मेरे जीवन का संगीत

तुम्ही मेरे मन के मीत

तुम्हारे कारण जीवन मेरा

तुमसे लगाई मैंने प्रीत


ये व्रत ये उपवास तुम्हारे लिये

ये साज श्रृंगार तुम्हारे लिये

मेरा सुहाग रहे अमर

यही मांगती हूँ तुम्हारे लिये


ओ मेरे जीवन साथी

तुम हो दिया तो मैं बाती

हमारा साथ रहेगा हमेशा

हम जनम जनम के साथी


 


Rate this content
Log in