STORYMIRROR

Aanya Tripathi

Inspirational Children

4.3  

Aanya Tripathi

Inspirational Children

हमारे प्यारे शिक्षक, हमारी प्यारी यादें

हमारे प्यारे शिक्षक, हमारी प्यारी यादें

1 min
417


आप सभी शिक्षकों का साथ

होता है हमारे लिए बहुत खास

आप सभी के साथ हमारी

यादें भी तो है बेहिसाब

आप सभी का यूँ हमको समझाना

हर क्लास में कुछ नया ही सीखाना

हमारी हर छोटी बड़ी गलतियों से

हमें कुछ नया ही बताना

हमारी मूर्खता भरी बातों पर

यूँ छुप कर मुस्काराना


किताबों के हर छोटे बडे़ concept को

यूँ तुरंत ही सुलझाना

किताबों के साथ जिन्दगी की भी

हर मुश्किल को हल कर जाना

ज्यादा तो नहीं बस कुछ सालों का

सफर होता है आप सभी के साथ

पर ये जिन्दगी का हिस्सा होता है

बहुत खास, हिस्सा है बहुत खास


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational