हमारे प्यारे शिक्षक, हमारी प्यारी यादें
हमारे प्यारे शिक्षक, हमारी प्यारी यादें


आप सभी शिक्षकों का साथ
होता है हमारे लिए बहुत खास
आप सभी के साथ हमारी
यादें भी तो है बेहिसाब
आप सभी का यूँ हमको समझाना
हर क्लास में कुछ नया ही सीखाना
हमारी हर छोटी बड़ी गलतियों से
हमें कुछ नया ही बताना
हमारी मूर्खता भरी बातों पर
यूँ छुप कर मुस्काराना
किताबों के हर छोटे बडे़ concept को
यूँ तुरंत ही सुलझाना
किताबों के साथ जिन्दगी की भी
हर मुश्किल को हल कर जाना
ज्यादा तो नहीं बस कुछ सालों का
सफर होता है आप सभी के साथ
पर ये जिन्दगी का हिस्सा होता है
बहुत खास, हिस्सा है बहुत खास