हमारा साथी हमारा बस्ता
हमारा साथी हमारा बस्ता
1 min
490
देखो भारी ये बस्ता है,जब ये पीठ पर लदता है
सबके मन को भाता है, पर मुझे समझ नहीं आता है
इसमे भारी बेदर्दी है, पर हमसे कुछ हमदर्दी है
पढ़ कर भी नम्बर न पाती, और मेरी है शामत आती
देखो भारी ये बस्ता है,हम सबके मंजिल का रस्ता है
जब कोई मुसीबत आयेगी, कलम निकल तलवार बन जायेगी
जब जीवन की पहेली उलझ जायेगी,किताब निकल सुलझा जायेगी
देखो भारी ये बस्ता है ,पर सबसे अच्छा ये रस्ता है
