हमारे पिता
हमारे पिता
इस टूटती बिखरती दुनिया में
जिसने अपनी घर की बुनियाद को सँवारा है।
जिसने हर मौसम को झेल कर
अपने परिवार को संभाला है।
जिसने हमारी हर जरूरत को
ज़ाहिर होने से पहले पूरा किया है।
हमें अपने हर दर्द से अनजान रखकर
जिसने खुश रहकर जीना सिखाया है।
वो हमारे पिता है जिसने हमारा मार्गदर्शक बनकर
हमारा वजूद बनाया है।
बस एक ख्वाहिश है रब से
उन्हें हमेशा खुश और सलामत रखना।
