STORYMIRROR

Neha Kumari

Children

3  

Neha Kumari

Children

हमारे पिता

हमारे पिता

1 min
36

इस टूटती बिखरती दुनिया में 

जिसने अपनी घर की बुनियाद को सँवारा है। 


जिसने हर मौसम को झेल कर

अपने परिवार को संभाला है।


जिसने हमारी हर जरूरत को

ज़ाहिर होने से पहले पूरा किया है। 


हमें अपने हर दर्द से अनजान रखकर

जिसने खुश रहकर जीना सिखाया है। 


वो हमारे पिता है जिसने हमारा मार्गदर्शक बनकर 

हमारा वजूद बनाया है।


बस एक ख्वाहिश है रब से

उन्हें हमेशा खुश और सलामत रखना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children