हमारे जवान.....
हमारे जवान.....
जवान तो कई देखे हैं हमने, लेकिन अपने वीरों की बात अलग है,
जंग में जान की बाज़ी लगा दे, ऐसी इनकी जात अलग है,
जवान तो कई देखे हैं हमने, लेकिन अपने वीरों की बात अलग है...
कभी भीषण गर्मी में तो कभी कड़कती ठंड में रहते हैं तैनात,
अपने बुलंद इरादों से ये मौसम को भी देते हैं मात,
इंसान भी जहां टिक न पाए, सरहद के ऐसे हालात अलग है,
जवान तो कई देखे हैं हमने लेकिन अपने वीरों की बात अलग है...
जंग में अपने विजय की गाथा पल पल नई कहानी है,
ना जाने कितनी बार दुश्मनों को याद दिलाई नानी है,
हार तो कई झेले है उन्होंने पर हमसे खाई मात अलग हैं,
जवान तो कई देखे हैं हमने लेकिन अपने वीरों की बात अलग हैं...
जंग में जान की बाज़ी लगा दे ऐसी इनकी जात अलग है,
जवान तो कई देखे हैं हमने लेकिन अपने वीरों की बात अलग है...
