STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Classics

4  

Vimla Jain

Action Classics

हमारा प्यारा सूटकेस

हमारा प्यारा सूटकेस

2 mins
371

कहने को तो होता है एक प्यारा सा बक्सा।

जिसका लेते सब अलग-अलग है काम।

जब तक वह नया होता तब तक बहुत सफर कर लेता ।

लोगों की यादों की गठरी अपने अंदर समेट लेता।

अलग-अलग तरह के सूटकेस में अलग-अलग तरह की चीजें रखी जाती।

और अलग अलग नाम से उसे नवाजा जाता।

कहीं ब्रीफकेस यह कहलाता।


जो अलग-अलग पेशे वालों के लिए अलग-अलग चीजें भर के रखा जाता।

 डॉक्टर के लिए डॉक्टरी का सामान, किसी के लिए पेपर।

तरह-तरह की इंपॉर्टेंट फाइल है उसमें रखी जाती।

 कभी-कभी तो इसके अंदर पैसे बहुत भरे जाते।

 जो दुरुपयोग करने वाले होते उनके लिए हथियार,

छिपाकर रखने का, तस्करी वालों के लिए हीरा, सोना रखने का साधन,


बहुतेरे उपयोग इस छोटे से सूटकेस के होते हैं। चलिए बड़े सूटकेस की बात करते हैं।

हर किसी का अपना एक अलग सूटकेस होता है।

जो अपने में कई यादें समेटे होता है।

कभी तो हम ठूंस ठूंस कर कपड़े भरते।

 ऊपर बैठकर उसको बंद करते और फिर बहुत हंसते।

जब प्लेन में सफर की बात हो तो लिमिटेड कपड़े तोल के सामान ले जाना

 तो बार-बार में उसको तोलना कपड़े निकालना 

और डालना यह भी एक बड़ा काम हमको लगता। 

जब बेटी के घर जाएं या पियर जाएं या किसी अपने के घर जाए।

तो सामान भले कितना भी ले लो कम ही पड़ जाए, और सूटकेस में ना समाए।


 तब बहुत ही तकलीफ पाए मान मार के समान को घर रख कर के जाना

और वहां जाकर अफसोस मनाना कि हम इसलिए नहीं ला पाए ऐसा भी हम बहुत कर चुके हैं।

यादों की गठरी इन सूटकेस में दबाकर हम बहुत रख चुके हैं।

जब वह पुराने हो जाते हैं बाहर नहीं ले जा सकते तो घर के कपड़े रखने,

जरूरी कागजात रखने के लिए आते काम

अलग-अलग लेबल लगाकर अलग-अलग तरह के पेपर रखने से हमने काम लिया ये सूटकेस।

 काम में जब तक आए जब तक एकदम टुट ना जाए।

 तब तक इसका निकाल कोई करता नहीं।


 घर में सूटकेसों की गिनती बढ़ती है और नए सूट के साथ रहते हैं यह सूटकेस।

मुझे तो बड़े प्यारे लगते ही ये सूटकेस।

 मेरे सफर के साथी हैं ये सूटकेस।

मेरे प्यारे भैया के यादों की गठरी।

 उनका शादी में दिया हुआ प्यारा सूटकेस 48 साल बाद आज भी मेरे पास रखा है।

जब जब उसको निकाल कर देखती हूं तो आंखों में

उनके साथ बिताए हुए पल याद आ जाता है।


आंखों के कोर में आंसू

 लिए उनके स्नेह की प्यारी याद दिला जाता है

वह प्यारा सूटकेस।

बड़े काम का है यह प्यारा सूटकेस।

सब पेटियों से न्यारा है यह सूटकेस। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action