हम विद्यार्थी हैं भारत के ....
हम विद्यार्थी हैं भारत के ....


हम विद्यार्थी हैं भारत के
हम देश बनाने निकले थे
माता पिता के सपने को हम
हकीकत बनाने निकले थे
विश्वविद्यालय में दाखिला लिया
छात्रों का गुट भी बना लिया
हाथ में पत्थर लिए फिरते हैं
हम देश विरोधी नारे गढ़ते हैं
देश का अब ख्याल नहीं है
अब भविष्य का सवाल नहीं है
अब व्यक्तिगत विरोध में उतरना है
देश के सम्मान को भी कुचलना है
विदेशियों ने लम्बा राज किया
आसान फिर से हमने काज किया
मानसिकता उनकी अपना ली है
हमने विदेशी सभ्यता की आड़ में
फिर उनकी गुलामी अपना ली है
शिक्षा जहाँ ग्रहण करते हैं
उस मंदिर में पत्थर फेकेंगे
देश सेवा में संलग्न हैं जो
उन जवानो को भी रोकेंगे
जरुरत पड़ी अगर, हथियार उठायेंगे
हम आतंकियों का काम संभालेंगे
जिस देश को संवारने निकले थे
उस देश को ही नर्क बनाएंगे
है देश का स्वर्णिम इतिहास जो
उस इतिहास का आखिरी अध्याय है हम
काला धब्बा साबित हुए जा रहे हैं
युवा शक्ति तो मात्र अब ढकोसला है
अब नशे और आतंक का पर्याय है हम
हम विद्यार्थी है भारत के
जो भारत को मिटाने निकले है
जिनकी सेवा करने को निकले थे
उन अपने देशवासियों का
अब खून बहाने निकले हैं ...
हम विद्यार्थी हैं भारत के
हम विद्यार्थी हैं भारत के ....