हम दीवाने हैं वतन के
हम दीवाने हैं वतन के


हम दीवाने हैं वतन के
ये वतन है हमारा
इसी पे दिल है पागल
ये सनम है हमारा।।
हूँ वतन का पुजारी
है भगवान ये हमारा
इसी पर, मर मिट जाऊँ
ये अरमान है हमारा।।
पूछो मत, मैं कौन हूं
क्या नाम है हमारा
हम दीवाने हैं वतन के
यही नाम है हमारा।।