हम भी देखेंगे
हम भी देखेंगे
उनके रुख पर शिकन का नज़ारा
हम भी देखेंगे।
डूब कर इश्क़ के दरिया में किनारा
हम भी देखेंगे।।
दिल के टुकड़ों को अपने हाथों से
हमने दफनाया है।
अपने जज्बातों को भी उन्होनें
बखूबी से छुपाया है।।
हमारे सामने वो हो जाएगी किसी
और की,
उनकी रुख़सती का वो आलम
सुहाना हम भी देखेंगे।
उनकी बोलती आँखों का खामोश
हो जाना हम भी देखेंगे।।
अब कौन सा उनके करीब जाकर
दीदार-ए-यार करना है।
अब उनसे निगाहें फेर के ताउम्र
उन्ही से प्यार करना है।।
अपने बदलते इरादों के बीच,
अपनी बेरुखी भरी मोहब्बत का
ये कारनामा हम भी देखेंगे।
प्यासे रहकर उनकी डबडबी
निगाहों का पैमाना हम भी देखेंगे।।
उनकी तस्वीर छुपा रखी है मैने
अपनी पलकों के तले।
उनकी ख्वाईशों की ख़ातिर रात
दिन ये परवाना जले।।
अब अपनी हसरत है बस यही
उनकी दुआओं का मुक्कमल
हो जाना हम भी देखेंगे।
मेरे इश्क़ में उस पत्थर दिल
का तड़प जाना हम भी देखेंगे।।
उम्मीद जगाकर दिल तोड़ना
तकदीर की पुरानी आदत है।
मेरी मासूम मोहब्बत से उस
हसीं को बहुत शिकायत है।।
उनकी झुकती उठती पलकें
एक इशारा है,
इन पलकों के झुकने उठने
का तमाशा हम भी देखेंगे।
कैसे मिलता है बैचेन दिल को
दिलासा हम भी देखेंगे।।