STORYMIRROR

Amrita Gupta

Classics Children

4  

Amrita Gupta

Classics Children

हिंदी को करें अनिवार्य

हिंदी को करें अनिवार्य

1 min
344

हिंदी को करें अनिवार्य, 

हिंदी भाषा बनेगी महान

तभी तो पूरे जग में,

मिलेगा इसको पूरा सम्मान


हिन्द देश के वासी हम,

हो हिंदी हमारीमातृभाषा

बात पते की कहता,

आज सबसे खुलकर श्रीमान


ले जाना है सबको मिलकर,

 हिंदी को नए मुकाम पर

पहुंच जाएगा फिर हर क्षेत्र,


अपने आप नए आयाम पर

जिस भाषा के पास हो,

सूरदास तुलसीदास जैसे महान कवि

क्यों न हो करे उस भाषा पर,

 हम सब मिलकर गुमान


हिंदी हमारी हिंदुस्तान हमारा,

हम सब हैं इसकी शान

दोनों एक दूजे के दिल में बसते,

दोनों एक-दूजे की है जान


हिंदी हमारी भारत मां की बिंदी है,

रखना होगी इसकी शान

आओ निज भाषा को बढ़ाने का

 हम सब मिलकर गाए गान


आएगा एक दिन ऐसा,

जब हिंदी का परचम लहराएगा

मान दिलाने का सम्मान,

हर भारतीय सर्वप्रथम पाएगा


जो आशाएं रही है हमारी,

और जो ख्वाब बुने हैं हमने

सपना एक दिन सब की,

जन जागृति से ही पूरा हो पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics