STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Inspirational Children

4  

RAJESH KUMAR

Inspirational Children

हिंदी की बिंदी

हिंदी की बिंदी

1 min
172

हिंदुस्तान के माथे की बिंदी है

हिंदी

जन - जन की आवाज़ है

हिंदी

स्वतंत्रता संग्राम की जननी है

हिंदी

माँ के आँचल जैसी है मेरी प्रिय

हिंदी

भारतीय सिनेमा की भाषा है

हिंदी


आने वाले भविष्य की मार्गदर्शक है

हिंदी

अब तो इंटरनेट की भाषा भी है

हिंदी

भारत सरकार के कामकाज की भाषा है

हिंदी

ज्यादातर राज्यों की मुख्य भाषा है

हिन्दी

 कभी मिटी ना मिटेगी ,ऐसी हैं

हिंदी

 स्वाभिमान, अभिमान की भाषा है

हिंदी

पूरे देश को जोड़ कर रखे हुए है

हिंदी

इतिहास को सहेज कर रखे हुए है

हिंदी

जाति धर्म के बंधनों से ऊपर है

हिंदी

संस्कारों को परिलक्षित करती है 

हिंदी 


वेदों पुराणों की व्याख्यान करती है

हिंदी

योग व अध्यात्म की भाषा है

हिंदी

ऋषि मुनियों का आशीष है

हिंदी

ज्ञान- विज्ञान की जननी है

हिंदी

ममत्व व अपनत्व की  भाषा है

हिंदी 

जीवन व मरण से परे है

हिंदी

अजर -अमर ,अविनाशी है 

हिंदी

मानो व जानो देश हित में है

हिंदी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational