हिंदी का सम्मान करो
हिंदी का सम्मान करो


हिंदी का सम्मान करो
शब्दों का तुम दान करो
जितना तुम खर्च करोगे
उतना तुम घर भरोगे
हिंदी का गुणगान करो
इसको तुम सुजान करो
हिंदी का सम्मान करो
हृदय को कुरान करो
हिंदी अपनी मातृभाषा है
हम भारतीयों की आशा है
हिंदी का अमृतपान करो
खुद को जन्नत का दान करो
हिंदी बोलने में घबराओ ना,
इसे बोलकर तुम शान करो
हिंदी का सम्मान करो
अपने लहू का मान करो।