प्रयत्न
प्रयत्न
प्रयत्न करने वाला
कभी हार नहीं सकता है
गिर गिर कर उठने वाला ही
परचम लहराता है
फौलादी सीने पर
बार-बार वार खाता है।
छोटी सी चिड़िया
तिनका-तिनका बुनकर ही
घर बना लेती है
गिरे हुए तिनकों को
बार-बार उठा लेती है।
हवा का धर्म
दीपक को बुझाना है
पर बार-बार
दीपक जलाने वाला ही
अंधकार मिटा पाता है
कोशिश उसकी नाकाम नहीं होती
हार उसकी बार-बार नहीं होती।
बार-बार की कोशिश से
कुएँ की मुंडेर पर
पतली सी रस्सी से
निशान बन जाता है
अभ्यास का महत्व
तभी समझ में आता है।
बार-बार की कोशिश से
हैवान भी इंसान बन जाता है
प्रयत्न करने वाला
कभी हार नहीं पाता है।
