प्रयत्नों से भरा होगा...
प्रयत्नों से भरा होगा...
प्रयत्नों से भरा होगा, यूँ मेरी ज़िन्दगी का पल।
कभी ना हार मानूँगा, यही है मुश्किलों का हल।
कभी जो टूट भी जाऊ, तो भी मुमकिन नहीं है ये।
प्रयासों को किनारे कर, मैं जी लूँ ज़िन्दगी का पल।।
हर नए मोड़ पर, बिखरे मिलेंगे ज़िन्दगी के पल।
सहारा न मिलेगा पर, मिलेगी मुश्किले हर पल।
मुझे न जीतने देगा, कोई इस ज़िन्दगी की जंग।
सहारा बाजुओं का हो, तभी मुश्किल का होगा हल।
सबक जो ज़िन्दगी देगी, वहीं बस काम आएगा।
न अपना मित्र, न कोई पराया काम आएगा।
न कोई सींच कर देगा मेरी, फूलों की बगिया को,
मुझे ही सींचना होगा, वहीं बस काम आएगा।
हमारे लक्ष्य को हमसे, न कोई छीन सकता है।
जो चाहा है वहीं लूंगा, ज़िद मेरी ज़िंदगी की है।
कोशिशें लक्ष्य को पाने की जो रुक जाएगी एक पल।
कभी न जीत पाऊंगा, मेरी इन मुश्किलों का हल।
