हिंदी हमारी पहचान है
हिंदी हमारी पहचान है
हिंदी मेरी पहचान है दिल से उसे अपनाया है
सारा भारत विश्व में हिन्दी से ही जुड़ पाया है
दिलों में बसी है हिन्दी जनमानस की भाषा है
एकता की मिसाल हिन्दी एक मजबूत धागा है
हिन्दी भाषा ही हम सब की पहचान बताती हैं
जीवन का आधार हिंदी राष्ट्रभाषा कहलाती है
संस्कृत से उद्गम हुई देवनागरी इसकी लीपि है
जैसा हम लिखते हैं इसे वैसे ही बोली जाती है
बड़ी सरलता से प्रत्येक व्यक्ति समझ जाता है
इतनी सरल सुगम और सहज हमारी भाषा है
जब से बोलना सीखा हमने हिन्दी को जाना है
हिंदी हमारी मातृभाषा है इसे ही हमने माना है
कितने महान लेखकों ने हिन्दी को अपनाया है
हिन्दी का महत्व बहुत यह सबको समझाया है
हिन्दी प्रसिद्ध कवियों की वाणी की पहचान है
वक्ताओं की ताकत है हिंदी उनका अभ
िमान है
हिंदी साहित्य ने विश्व भर में इतिहास रचाया है
हमने अपना राष्ट्रगान भी तो हिंदी में ही गाया है
हिंदी ही हमारे संस्कारों का बोध हमें कराती है
हिंदुस्तानी होने का यह एहसास हमें दिलाती है
प्रतिवर्ष 14 सितंबर यह हिन्दी दिवस आता है
राष्ट्रभाषा के सम्मान में उत्सव मनाया जाता है
हमें प्रत्येक दिन हिन्दी के लिए विशेष बनाना है
सदा मने हिन्दी दिवस यह शपथ हमको लेना है
हिंदी फिल्में देखते हैं हम हिन्दी गाने भी गाते हैं
फिर क्यों हिन्दी को अपनाने में इतना घबराते हैं
हिंदी से हिंदुस्तान है हिन्दी हमारा अभिमान है
दिल से अपनाओ हिन्दी को यह हमारी शान है
हिंदी का मान रखेंगे सदा यही हमारी पहचान है
हिंदी को अपनाना उसका सबसे बड़ा सम्मान है!