हिंदी हमारी भाषा
हिंदी हमारी भाषा


हिन्द देश मेरा है, और जननी हिन्दुस्तान
रंग, रूप वेष अलग, हिंदी मेरी भाषा का नाम
प्यारी सी बहुत सरल भाषा, है राष्ट्र भाषा हिंदी
मिलाती सबके दिलों को, यह मातृभाषा हिंदी
देवनागरी लिपि है इसकी, संस्कृत इसकी जननी का रूप
यह विचारकों की पोशाक, साहित्य का है कोहिनूर
यह हमारी शान है, हिन्दुओं के हृदय में सम्मान है
हिन्दुस्तान की गौरव गाथा, यह एक अनूठी भाषा है