गलती मत करना यार
गलती मत करना यार
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
गलती मत करना मेरे यार,
सबसे विनती बारम्बार।
गलती से फैली बीमारी,
कोरोना है सब पर भारी।
जबसे बिगड़ गए हालात,
सबके छूट गए हैं साथ।
सबका हो गया बंटाधार,
सबसे विनती बारम्बार।
गले लगो न हाथ मिलाओ,
बिना काम न बाहर जाओ।
हाथ धुलो तब खाना खाओ,
गीत गजल घर बैठो गाओ।
घर से जाना सोच विचार,
सबसे विनती बारम्बार।
इक मीटर की दूरी रखो,
बातें बहुत जरूरी रखो।
बिछड़ गए तो मिल जाएंगे,
जकड़ गए तो मर जाएंगे।
कुछ दिन भुला दो अपना प्यार,
सबसे विनती बारम्बार।
निर्देशों का पालन करना,
कोरोना से मिलकर लड़ना ।
जन कर्फ्यू को जारी रखना,
दूर से दुनियादारी रखना।
मदद के खातिर है सरकार,
सबसे विनती बारम्बार।
करो उजाला बीते रात,
कोरोना को दे दो मात।
वीर जवानों का सत्कार,
स्वास्थ्य कर्मियों का आभार।
अनिल करे आग्रह शतबार,
सबसे विनती बारम्बार।