मैं भारत हिंदुस्तान का....
मैं भारत हिंदुस्तान का....
मैं भारत हूं हिंदुस्तान का
तिरंगा यही फहराऊंगा,
हर मजहब हर धर्म में
नेकी के फूल खिला लूंगा।
दीन दुखी की विपदा हर लूँ
मैं ऐसा शासक लाऊंगा,
जीवन की हर मुश्किल में
मैं सदा साथ निभाऊंगा।
सत्ता के गलियारे में
ना राग हुआ, ना द्वेष हुआ,
इस मिट्टी में मिलने वालों
अमर शहीदों की गाथा गाऊंगा।
मैं भारत हूं हिंदुस्तान का
तिरंगा यही फहराऊंगा।।।
75वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
