STORYMIRROR

Pradeep Kumar Panda

Inspirational

3  

Pradeep Kumar Panda

Inspirational

शत-शत नमन

शत-शत नमन

1 min
577

देश की लाज बचाने को, अपनी जान गवाई है

खा कर गोली सीने में, अपनी कसम निभाई है

जिनको ये भारतवर्ष, अपने लहू से ज्यादा प्यारा है

ऐसे उन वीर सपूतों को, शत-शत नमन हमारा है

भारत माँ की रक्षा के लिए, अपना कर्तव्य निभाया है

मातृभूमि के गौरव पर, न्योछावर उनकी काया है

जिनको परिवार से ज्यादा, ये देश, तिरंगा प्यारा है

ऐसे उन वीर सपूतों को, शत-शत नमन हमारा है

लथपथ पड़े जमीं पर, भारत माँ की जय बोली हैं

जिनके सिंहनाद से सहमी, धरती फिर से डोली हैं

जिनके जज्बे को करता सलाम, देखो ये भारत सारा है

ऐसे उन वीर सपूतों को, शत-शत नमन हमारा है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational